गंडई : साल्हेवारा से 15 किलोमिटर दूर कवर्धा जिला के ग्राम लोहारीडिह में हत्याकांड के विषय में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया और जितने भी दुकान हैं, सभी को बंद कराकर लोहारीडिह हत्या कांड के बारे में जानकारी दिया गया। कांग्रेसियों ने कहा कवर्धा विधानसभा के विधायक विजय शर्मा जो छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री है, नैतिकता के आधार पर इनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, इतनी बड़ी घटना इनके विधानसभा में हुई है, जहां एक इंसान को पुलिस ने इतना मारा की जेल जाते ही उसकी मौत हो गई, इसका जवाबदार कौन है। वहीं पुलिस प्रशासन बेकसूर महिलाएं, बच्चियों, नौजवानों को लाठी डंडे से मारपीट किए है। लोहरीडीह पहंुचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो वहां के लोगों से मिले और पीड़ित परिवार से भी मिले, मिलकर सब का हालचाल जाने महिलाएं ने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अपना दर्द बयां किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद दिलीप ओगर, पार्षद लियाकत अली, पार्षद सूरज नामदेव, डा. चतुर्वेदी, कांग्रेस के नेता हबीब भाई, मोहसिन खान, शैलेंद्र जायसवाल, भिर्गेस यदु, क्रांति ताम्रकार, अमित टंडन इन सभी ने अपनी मांगों को रखा और कहा कवर्धा विधायक गृहमंत्री विजय शर्मा अपने पद से इस्तीफा दे और प्रशांत साहू के परिवार को मुआवजा दें और उसे परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी दे। वहीं वनांचल से प्रमुख रूप से शेर सिंग मेरावी, सरपंच दिनेश साहू, परमात्मा दास और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरा सालेहवारा बंद करवाया। मानिकपुरी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, कलेश्वर यादव, हेमचंद गुप्ता, शेख अकरम खान, बंटी खान, हीरा इलेक्ट्रॉनिक, डॉ. राकेश वर्मा, युवा नेता जयंत मानिकपुरी, विकास झारिया, शुभम रजक, लक्ष्मण मरकाम, नोहर झारिया, राहुल मानिकपुरी, हेमलाल मेरावी, पंकज साहू, फुलेश्वर पटेल, संतोष आटो, असफाक खान सहित सभी सदस्य थे।
Comments