कांग्रेसजनों ने छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने डोंगरगढ़ शहर में मांगा समर्थन 

कांग्रेसजनों ने छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने डोंगरगढ़ शहर में मांगा समर्थन 


डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ग्रहमंत्री विजय शर्मा विफल और उनके गृह जिला  कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक थाना रेंगाखार ग्राम लोहारीडिह मैं घर के अंदर जिंदा जलाने की घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई में खून के आते तक और उनके मार से प्रशांत साहू के मौत पूरे गांव वालों की लहूलुहान की हालत होने के शासन-प्रशासन के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू व क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के मार्गदर्शने में डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विजय राज चौहान व सुरेश सिन्हा के नेतृत्व में शहर को बंद कराने पैदल चलकर व्यापारियों का समर्थन मांगा, जिसमें सभी ने सहयोग प्रदान किया।

इस दौरान विधायक हर्षिता स्वामी बघेल,  जिला अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, ब्लॉक अध्यक्ष विजय राज चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, प्रभा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिंह गहरवार, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महेश सेन,  राजू राजपूत, फिरंगी पटेल, विष्णु लोधी, चुम्मन साहू, शीशुपाल भारती, हरीश भंडारी, रामजी तराने, भंडारी, इमरान अहमद, कीर्तन मंडावी, रमेश साहू, ओमप्रकाश महानदी, तरुण फुले, रूपचंद खोब्रागढ़े, किरण मेश्राम, लाला राम वर्मा, रंजीत भारती, पंचराम चंदेल, गौकरण कोसले, दिनेतू प्रकाश जांगड़े, फिरंगी पटेल, मनोज साहू, कृष्णा लिल्हारे, किसोर अंबादे, अशोक कुमार खोब्रागढ़े, राकेश टंडन, प्रवेश मेश्राम, रिम्मी भाटिया, इंदरपाल सिह राजा, दशरथ ठाकुर, अर्जुन बांदे, प्रमोद टेबुलकर, साबिर खान, इमरान अहमद, नरेश करसे, प्रीतम साहू, राजेंद्र वर्मा, राकेश टंडन, प्रवेश मेश्राम, गोकरण कोसले, नितेश लारोकर, रुपेश वर्मा, भागीरथी चंदेल एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments