खैरागढ़ : छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंदेली में राम मंदिर के भूमिपूजन व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 30 छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बता दें कि गाँव में पहुचते ही ग्रामीणों ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया ततपश्चात कार्यक्रम स्थल में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार बनने से विकास की रफ्तार दोगुनी हो गई है श्री सिंह ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ के पक्की मकान से वंचित परिवारों को भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त 40 हजार रुपये जारी कर दिया है जिससे गरीब परिवारो का पक्का मकान बनाने का सपना साकार होने जा रहा है वही कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम पर सिर्फ कागजो में विकास किया और जमीनी स्तर में किसी प्रकार का विकास नही किया है श्री सिंह ने छात्राओं को मुफ्त साइकिल की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का आभार जताया श्री सिंह ने स्कूली बच्चों को अपने गुरुजनों एवं माता-पिता की बातों को मानने एवं उनके डाट को अपने हित मे होने की बात कहते हुए उससे बुरा नहीं माने साथ ही ग्राम के अस्पताल में आने वाले समय में डॉक्टर की व्यवस्था एवं विकास कार्यों में मदद करने का आश्वासन दिया इस दौरान जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह, अशोक पाल, ललित चोपड़ा, दिवाकर सोनी, सुधीर गोलछा, मनोज जैन, उत्तम गुप्ता, इन्द्रमन धुर्वे, प्रमोद सिंह ठाकुर, मनोहर चेलक, मुन्ना गुप्ता, बालमुकुंद चौबे, राजेंद्र पाल, वीरेंद्र जंघेल, तमेश्वर जंघेल, योगेश पाल ओमप्रकाश जंघेल, दीना जंघेल, हेमू जंगल ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments