कांग्रेसियों ने शहर बंद कराकर किया प्रदर्शन   

कांग्रेसियों ने शहर बंद कराकर किया प्रदर्शन   

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा:कवर्धा जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छुरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने शहर बंद कराया। कांग्रेस के प्रदेश बंद का ब्लाक मुख्यालय में असर देखने को मिला,समर्थन में सुबह मुख्य बाजार की दुकानें बंद रहीं लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी दुकान खुल गए ।

चौक में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही रैली के साथ दुकानों को बंद करवाते नजर आए । सदर मार्केट में कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार तानाशाही सरकार है। भाजपा शासन में अपराधियों की मौज देखी जा रही है। जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है।इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष समद खान, सलीम मेमन, मक्खू महराज, पंचराम टंडन, हरी सिन्हा, अशोक दीक्षित, अखिल चौबे, हरीश यादव, सज्जन शर्मा ,संदीप सोनी, टिकेश्वर सिन्हा, लोकेश्वर वर्मा, रमेश शर्मा,धनी साहू, राजू परिहार, सतीश नामदेव, रितेश दीक्षित, अफजल खान, बंटी साहिल , संतोष ध्रुव, देवसिर नेताम आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News