कृषि समूह के अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक, लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निर्देश

कृषि समूह के अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक, लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निर्देश

मोहला :  कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कृषि, उद्यान, सहकारिता,मछली,पशु-पालन, पशु-चिकित्सा, रेशम पालन, एनआरएलएम, मनरेगा की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजना के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा किया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किया। सभी विभागो व जनपद पंचायत के एनआरएलएम, बीपीएम को निर्देशित किया गया कि लखपति दीदी योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों के अभिसरण से कार्य योजना तैयार कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय व भौतिक लक्ष्य की अपेक्षित प्रगति में कमी पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अंतर्गत अब तक लाभांवित हितग्रहियों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि किसानों और लाभार्थी के आर्थिक स्तर में सुधार की दिशा में योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन होने से उन्हें सशक्त बनाया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की कमी पर संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments