अर्जुनी विद्युत मंडल में कांग्रेसियों का हल्ला बोल, धरना स्थल से विद्युत मंडल तक आक्रोश रैली

अर्जुनी विद्युत मंडल में कांग्रेसियों का हल्ला बोल, धरना स्थल से विद्युत मंडल तक आक्रोश रैली


डोंगरगांव : बिजली विभाग के खिलाफ आज डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी में कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया और रैली लेकर विद्युत विभाग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धरना सभा में कांग्रेसी वक्ता टिकेश साहू, हुकुमचंद जैन, मदन साहू, विभा साहू, महेंद्र यादव, बलिराम साहू, गणेश साहू, डॉ. नरेंद्र साहू ने विद्युत मंडल के कार्यप्रणाली पर जमकर आक्रोश बम फोड़ा। जेई के व्यवहार व कार्यक्षेत्र में निवास नहीं करने से होने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे चुम्मन साहू ने ध्यानाकृषित कराया कि पूर्व में भूपेश बघेल की सरकार ने जनहित में बिजली बिल को हाफ किया था, किंतु ये विष्णुदेव साय की जनविरोधी भाजपा सरकार ने बिजली बिल को फूल और बिजली को हाफ कर दिया है। उपस्थित किसानों और आम जनों को संबोधित करते हुए विधायक साहू ने तकनीकी रूप से छः महीनों के जुटाए साक्ष्य के आधार पर बताया की लगभग 250 करोड़ रुपए की राशि हमारे क्षेत्र के विद्युत मेंटनेंस के लिए आबंटित हुई है जिसका केवल 3 प्रतिशत राशि ही विद्युत विभाग ने खर्च किया और अब खर्च करने की समय-सीमा भी खत्म होने वाली है। साथ ही तथ्यों के साथ यह भी आरोप लगाए कि मेरे द्वारा लगभग 64 लाख रुपए की स्वीकृति की गई थी, विभिन्न गांवों में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत समस्याओं के लिये, किंतु उन पर भी इस सरकार के अधिकारियों ने अब तक काम नही किया। उक्त सभी बातो पर लिखित प्रकाश डालते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में जेई को ज्ञापन सौंपा गया और निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। वहीं कमलेश साहूएरोशन बंजारे, रोशन साहू की युवा टीम द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।

मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आयोजन में ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू, जमुना साहू, महेंद्र वैष्णव, प्रदीप रत्नाकर, नूतेंद्र सिन्हा, कंुभ जोशी, वारेन साहू, देवेंद्र साहू, मोहनीश साहू, मंगलू साहू, दिबिका साहू, मयंक यदु, धनेश निषाद, द्रौपदी साहू, कमलेश सोनकर, दीनू सोनकर, लता भगत, हबीमा बेगम, संतोष ठाकुर, लोकेश निषाद, अमर साहू, तुलासा साहू, मीना साहू, बिंदिया मंडावी, थानिन निषाद, कृत साहू, डोमन साहू, रूपचंद साहू, अमर सिंह साहू, भागवत साहू, तेजराम सोनकर, तालसिंह साहू, गोपी नेताम, सोनूराम पटेल, मात्याराम सोनी, जितेंद्र तिवारी, सिद्धि निषाद, दिलीप साहू, महेश साहू, डामन साहू, रामस्वरूप साहू, मानदास साहू, फेरूराम, कीर्ति वल्लभ साहू, अगनराम साहू, निर्भय राम साहू, पुरुषोत्तम साहू, रामकुमार साहू, महेश साहू, गोवर्धन साहू, निर्भय साहू, सतानंद साहू, घनश्याम साहू, डोमेश्वर साहू, इमेश साहू, मुकेश साहू, भूषण साहू, गणेश साहू, लीलाराम ठाकुर सहित अन्य जन उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments