भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न 

भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न 


राजनांदगांव:  राजरत्न आंबेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा मुंबई के निर्देश के परिपालन में दिनांक 22.09.2024, दिन-रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ राज्य के पदाधिकारियों की बैठक ग्राम डोंगरगांव, अं. चौकी के बौध्द विहार में संपन्न हुई, जिसमें जिला राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और मोहला-मानपुर-अं. चौकी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के मुख्य मार्गदर्शक विजय बंसोड राज्य अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा महाराष्ट्र ने संस्था के उद्देश्य को पूरा करने में सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा तथा बच्चों को त्रिशरण पंचशील प्रतिदिन ग्रहण कराने के लिए प्रेरित किया, जिससे बाबा साहब द्वारा की गई परिकल्पना को पूर्ण करने में सहभागी बन सके। बौध्दों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए डॉ. भीमराव रामजी मल्टी स्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमि. की स्थापना प्रत्येक राज्य में बहुत जल्दी की जायेगी, जिसके लिए शेयर होल्डर बनाने की तैयारी की जायेगी। 

इसी तारतम्य में एमडी वाल्दे राज्य अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको राज्य के सभी जिलों में संगठन का विस्तार कर समाज के प्रत्येक घर-परिवार में बौद्घ धम्म का प्रचार प्रसार करेंगे।तथा बाबा साहब के भारत को बौद्धमय बनाने के सपने को साकार करेंगे।आशीष कुमार भवते को जिला दुर्ग की कमेटी के विस्तार के लिए संयोजक नियुक्त किया गया। इस बैठक में महाराष्ट्र के जिला गड़चिरोली के हंसराज लांडगे मुख्य सचिव, इंजी. नरेश मेश्राम, आनंद मेश्राम, आशीष कुमार घुटके सम्मिलित हुए। भारतीय बौद्ध महासभा परिक्षेत्र शाखा डोंगरगांव, शाखा बंजारी, ठाकुरबांधा, हालमकोड़ों और कोरचाटोला के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का संचालन एन टेम्भुरकर राज्य महासचिव द्वारा किया गया। 

बैठक में शामिल हुए भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी राज्य उपाध्यक्ष एम गौतम, राज्य सचिव सरस्वती सहारे, महिला विभाग प्रमुख निर्मला कसारे, पर्यटन विभाग प्रमुख जीएल लाडेश्वर, राज्य सदस्य अरूण कुमार रामटेके, कन्हैया लाल खोब्रागढ़े, जिला पदाधिकारी एसआर गेड़ाम, अरूण डोंगरे, अशोक कुमार उके, विरेन्द्रपाल लाड़ेश्वर, डॉ. द्विवेदी प्रसाद चौधरी कार्याध्यक्ष, तिलोत्तमा बड़गे अध्यक्ष, तरूणा मेश्राम, रेणु जामगड़े, पुष्पा बाघमारे, विद्या त्रिपुरे, पूर्णिमा नागदेवे, मनिषा भिमटे, अनिला लाड़ेश्वर, छगन लाड़ेश्वर, झुमुक साकरे, गोपाल उमरे, तुलसीराम नंदेश्वर, विद्या सहारे, रमेश सरजारे, बिहारी लाल उमरे, उर्मिला वाडेकर, शालिनी बाघमारे नागपुर, प्रेमलता पाटिल, अंजु वासनिक, श्यामादेवी निवरे, सुखीराम जनबंधु, नोहरसिंग लाड़ेश्वर, तुलसी प्रसाद अंबादे, गुणदेवी जनबंधु, पुष्पा लाड़ेश्वर, शांति त्रिपुरे, सातो बाई त्रिपुरे, पार्वती त्रिपुरे, बिंझवारिन वाल्दे, हेमा बाई वाल्दे, ईश्वर टेम्भुरकर, कुंवरलाल वाल्दे, श्यामलाल वाल्दे, भीमलाल कराड़े, सुखदेव वाल्दे, सुरेन्द्र वाल्दे, नितिप्रकाश कराड़े, भाउदास जनबंधु, सुध्दोधन टेम्भुर्णे, धनराज जनबंधु, अहिल्या वाल्दे, विनंता भैसारे, बसंता कराड़े, मंजुड़ा अम्बादे, लता जनबंधु, परमेश्वरी लाड़े  उपस्थित थे। ग्राम डोंगरगांव के समस्त बौद्ध उपासक-उपासिका बैठक में सम्मिलित सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर भरपूर सहयोग दिया। भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ राज्य के कार्याध्यक्ष सीएम वाल्दे ने बैठक के सफल आयोजन के लिए समस्त बौध्द उपासक-उपासिकाएसभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments