डोंगरगढ़ : विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोरातराई में जानलेवा आकाशीय बिजली गिरने कि घटना दुःखद बताते हुए विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मेडिकल कालेज पहुंच पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर मृतको के परिजन व स्थानीय जनता से मुलाकात करके घटना की ज़ानकारी ली। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत करके समय रहते देने की मांग की है।
Comments