अंबागढ़ चौकी :नगर से गुजरने वाली जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में 9 व 10 सितंबर को आई बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को मुुुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता एवं बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के अधिकारियों को दूरबीन व पावर ग्लास चश्मा भेटकर तत्काल निष्पक्ष सर्वेकर राहत राशि प्रदान करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय के नाम पर तहसीलदार अंबागढ चौकी श्रीमती अनुरिमा टोप्पो को ज्ञापन सौपा गया।
शिवनाथ नदी में आई बाढ से नगर के वार्ड क्रमांक 5, 8, 11, 12, 13, 14 के सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए है। प्रभावितों ने बताया कि 10 सितंबर को जब सबह उनकी नींद खुली या उन्हें उठाया गया तो उनके मकान चारां ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए थे और सैकड़ों परिवारों के मकानो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था। पीड़ित परिवारों के घरों में पानी घुसने से लोगों के राशन, कपड़े एवं घरेलू सामाग्री या तो पानी में भींग कर खराब हो गए या पानी में बह गए। इन पीड़ित परिवारों को पखवाड़ा गुजरने के बाद भी प्रशासन की ओर से मुआवजा तो दूर प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा सर्वे भी नहीं कराया गया है। इन प्रभावितो ने आज जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व खुज्जी विधायक भोलाराम साहू की अगुवाई में संपन्न हुआ। तहसील कार्यालय के सामने तीन घंटे से अधिक समय तक हुए विरोध प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद मनीष बंसोड़, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षद शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, किसान जिला अध्यक्ष उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, जिला महामंत्री नरेश शुक्ला, श्यामसुंदर लाटा, शमीमुद्दीन कुरैशी, शहर युंकाध्यक्ष मोनू कुरैशी, छगन बंजारे, पूर्व एल्डरमेन प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम, तुरीत प्रसाद तिवारी, लोकदीप बोरकर, मनीष साहू, हेमंत बोरकर, ओंकार बारसागढ़े, आकाश कसार, नीरा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में बाढ़ प्रभावित परिवार उपस्थित थे।
Comments