डोंगरगढ़ : सेवा पखवाड़ा के तहत शहर मंडल एवं डोंगरगढ़ ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ी धर्मशाला डोंगरगढ़ में किया गया, जिसमे शहर एवं ग्रामीण मंडल से 74 लोगों ने रक्तदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर सम्मान किया गया। राजनांदगांव ब्लड बैंक के द्वारा रक्त संग्रह किया गया। इस महा रक्तदान शिविर में मंडल अध्यक्ष अमित जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम, शहर संयोजक अमित छाबड़ा, ग्रामीण संयोजक राघवेन्द्र वर्मा, महामंत्री राकेश अग्रवाल, सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हनी गुप्ता, राजनांदगांव से फनेंद्र जैन, जिला उपाध्यक्ष सुरेंदर सिंह बन्नोआना, प्रकाश चौरड़िया, सुनील जैन, महेंद्र भाई पटेल, महेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर पन्नालाल बाफना, मधुसुदन अग्रवाल, द्वारका प्रसाद शर्मा, डी एकेश राव, हरीश मोटघरे, अनिता इंदुरकर, विनीत यादव, नागेंद्र परिहार, सत्यप्रकाश मिश्रा, संतोष राव, रमन डोंगरे, विनय बंसल, परविंदर सिंह मोंटी, सुमित ताम्रकार, ज्योति बड़वाइक, शारदा अग्रवाल, पूजा उजवने, छबील साहू, कचरू साहू, उपकार साहू, रेखराम वर्मा, हेमलाल साहू, मुरली गेडाम, प्रकाश अग्रवाल, झूलेंद्र वर्मा, जागेश्वर साहू, सुमित मिश्रा, दुर्गेश साहू, अमित बोस, जयंत साहू, आवेश निगम, जय प्रकाश साहू, रत्न कोसे, विरेंद्र साहू, प्रिंस कक्कड, ललित शर्मा, विक्रांत सिंह, डिंपी महापात्रो, अभिषेक साहू एवं अन्य श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments