डोंगरगढ़:आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को छीरपानी परिसर स्थित हाल में जिला प्रशासन व मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति की संयुक्त रूप से बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, नपा अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपस्थित थे।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि आगामी नवरात्रि पर्व में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देकर डोंगरगढ़ की छवि को बनाए रखना के लिए काम करें, ताकि आने वाले समय में यहां दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो। नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में पानी, बिजली सहित सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारी द्वारा दिए गए। अधिकारियों ने नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस दृष्टि से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखकर सामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मेला के दौरान वाहन पार्किंग में नपा द्वारा निर्धारित दर पर ही वाहन टैक्स वसूलने और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही।
बैठक में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की जर्जर हालत को मेला के पहले दुरुस्त किया जाए और मेला के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु बिजली, पानी व सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने कहा कि देवी की भक्ति का पर्व नवरात्रि में सभी को मिल-जुलकर काम करना है, ताकि छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को अच्छी सुविधा मिल सके।
इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारर्कण्डे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ दिव्या ठाकुर, वन विभाग एसडीओ पूर्णिमा राजपूत, लोक निर्माण विभाग अधिकारी पीके सिंह, मुख्य स्टेशन प्रबंधक एके मंडल, स्वास्थ्य विभाग बीएमओ बीपी इक्का, शिक्षा विभाग बीआरसी इनायत अली सहित ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र परिहार, ट्रस्टी प्रकाश बिंदल, बबलू शांडिल्य, गौतम चोपड़ा सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments