राजनांदगांव : समीपस्थ ग्राम सिंघोला स्थित मां भानेश्वरी शक्तिपीठ मे दुर्गा नवमी की तैयारी बड़ी जोर शोर से चल रही है। राकेश कुमार साहू सिंघोलिया (उदघोषक) ने बताया कि नवरात्रि पर्व के तहत दीप प्रज्वलित,ज्योति स्थापना 6 अक्टूबर को की जाएगी,पंचमी कलश स्थापना 10 अक्टूबर, हवन यज्ञ पूजन एवं पूर्णहुती 13 अक्टूबर,जवारा विसर्जन एवं शोभायात्रा 14 अक्टूबर को निकाली जाएगी। देवी जस भजन प्रतिदिन शाम 6 बजे से होगा।मंदिर प्रांगण में श्री देवी भागवत नवाह ज्ञान यज्ञ 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और समापन 15 अक्टूबर को होगी।जिसके व्यास पीठ कथावाचक पंडित भगवती प्रसाद तिवारी ग्राम रानीतराई रोड,परायण कर्ता पंडित घनश्याम प्रसाद तिवारी भागवताचार्य होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। आयोजनकर्ता शंकर लाल, श्रीमती बसंती साहू ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारिया प्रारम्भ कर रही है।मंदिर समिति के पुजारी दिलीप कुमार ठाकुर,नंद (नरेंद्र ) साहू अध्यक्ष, भोजराम साहू उपाध्यक्ष,सुरेश साहू कोषाध्यक्ष, रोशन साहू सचिव, कुबेर साहू सहसचिव,संरक्षकगण पति राम साहू,लखन साहू, पुरानिक साहू, रामविलास, अमर सिंह, भुवन साहू है। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
Comments