गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :शासकीय हाई स्कूल गिर्रा में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने बेटियों को सायकल वितरण करते हुये कहा कि बेटियां माता पिता के लिये वरदान होती है । उनकी हमेशा इच्छा होती है कि वह अच्छे पढ़ाई कर अपने कुल का नाम रोशन करें । सरस्वती सायकल सायकल योजना से छात्रायें स्कूल जाकर अपने सपने पूरा कर सकती हैं । यह योजना बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में अनुकरणीय कदम है ।
इस दौरान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बनाये गये रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लिये बच्चों का उत्साहवर्धन कर विजेता प्रतिभागियों के नाम को ब्लॉक कार्यालय भेजा गया है । इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला मंत्री एवं शाला प्रबंध समिति सदस्य परमेश्वरी वर्मा, प्राचार्य शंकुतला आडिल, प्रेमलाल फेकर, मिथलेश साहू, मुकेश साहू, मुटाना बाई ध्रुव, रामरतन यादव, बेनीराम मिर्झा, दुलेश्वर वर्मा, अनेश चन्द्राकर, अनूपा वर्मा, श्वेता मानिकपुरी, खुमेश चेलक, बीटावन भारद्वाज, रवि वर्मा उपस्थित थे ।
Comments