गंभीर बीमारी से ग्रसित स्कूली छात्रा की मदद करने महिलाएं व समाजसेवी ने की पहल

गंभीर बीमारी से ग्रसित स्कूली छात्रा की मदद करने महिलाएं व समाजसेवी ने की पहल

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के जानकारी के अभाव के चलते गरीब वर्ग के लोग अपने बच्चों का इलाज कराने में आज भी असमर्थ नजर आते है,जबकि शासन प्रशासन के द्वारा चिरायू योजना के तहत बच्चों के इलाज के लिए सुविधा मुहैया कराकर जो भी खर्च आते हैं उन्हें पुरा सरकार करती है,

छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 9 वर्ष की बेटी रुखमणी नेताम कक्षा चौथी की छात्रा है जिनका बचपन से ही लेटिंग नली में परेशानी है और बाथरूम नली के भरोसे ही जीवन जी रही है उम्र जैसे-जैसे बढ़ने लगा परेशानी भी बढ़ने लगा है जिसे देखने हुए समूह की महिलाएं मदद करने आगे आए शांतिबाई नागेश जनपद सदस्य, सरपंच संतराबाई ,भगिनी बाई नागवंशी,आसमती भोई , प्रेमबती मांझी, फरीदा बेगम, कोसमबूढ़ा अध्यक्ष धनमत देवांगन, सोना फूलों, बासमती नेताम,ओमबाई नायक,ललिता, सनीता, हारबाई,जिसकी जानकारी जतमई महिला संगठन मोगरा के अध्यक्ष रजनी नेताम के द्वारा जिले के समाज सेवी मनोज पटेल को दी जिस पर तत्काल गरीब परिवार के मासूम बेटी के इलाज के लिए प्रयास करते हुए आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना था तो छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे परिजनों को बुलाकर बनाया गया। वहीं अस्पताल में चिरायु योजना के तहत इलाज कराने की जानकारी भी दिया गया।साथ ही रायपुर के एक बच्चों के निजी अस्पताल में भी इलाज के लिए बात किया गया है। परिजनों को जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल ने आश्वासन दिया कि इलाज जहां भी हो निशुल्क कराने का हम पुरा प्रयास करेंगे। यह जानकारी समाज सेवी मनोज पटेल के द्वारा दी गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments