विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि 

विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि 


डोंगरगढ़  :ग्राम पंचायत जोरातराई मनगटा में विगत दिनों अचानक प्राकृतिक आपदा बिजली गिरने से 8 लोगों अकस्मात मृत्यु हो गई। इस दुखद घड़ी में मृतकजनों को क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल श्रद्धांजलि देने एवं परिवार जनों को ढांढस देने पहुची। उन्होंने मृतकजन के गृह ग्राम तिलई, ग्राम बोरी, ग्राम मनगटा, ग्राम जोरातरई पहुंचकर मृतकजनों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मौन धारण कर परिवारजनों को इस दुख के घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान की कामना की एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया। इस शोक कार्यक्रम में उपस्थित जनपद मोहनीश धनकर, परमानंद साहू, बैद्यनाथ यादव, हेमचंद यादव, चमन सिन्हा, त्रिवेणी सिन्हा, कोदुराम साहू, राजेश धनकर, घनश्याम साहू, परशुराम साहू, निम्बू चंद साहू, संतोष कुमार देवांगन, अजय कुमार साहू, गुलाल राम साहू, गौतम सेन, साफिल खान, डोमा देवांगन, नारायण देवांगन, रोहित खरे, कुंदन देवांगन, दानी वर्मा, दिनेश देवांगन एवं समस्त ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments