राजनांदगांव: विवरण -प्रार्थी दिनांक 17.09.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका छोटा भाई शोभित कुमार ढीमर निवासी अटल आवास पेंड्री जो अकेला रहता था अपने घर के कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिस पर थाना लालबाग मे मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया था मामला गंभीर प्रकृति का होने से कायमी की सुचना जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में घटना स्थल का बारीकी से FSL टीम के सहयोग से निरीक्षण किया गया पड़ोसियों एवम् गवाहो के बयान से पता चला कि दिनांक 13.09.2024 की शाम शोभित कुमार ढीमर पर उसका पड़ोसी मीनाक्षी सोनकर उर्फ मीनु और उसका पति ईश्वर सोनकर उसके उपर बुरी नियत से गलत ईशारा करता था का आरोप लगाकर गाली गलौच देते हुए मारपीट कर एवं जान से मारने की धमकी दिया मारपीट से मृतक के शरीर पर चोटे आई थी उक्त घटना से दुखी एवं व्यथित होकर शोभित कुमार ढीमर ने दिनांक 15.09.2024 के रात्रि से दिनांक 17.09.2024 के मध्य अपने घर पर फांसी लगाकर आत्हत्या कर लिया था जो आरोपी ईश्वर सोनकर एवं उसकी पत्नी मीनाक्षी सोनकर उर्फ मीनु के विरूद्ध 108, 3(5) बी०एन०एस० का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर सउनि राजू मेश्राम, आर० राकेश ध्रुव, फागु साहू ,अनुपमा के योगदान से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Comments