डोंगरगढ़: जिले के ग्राम पंचायत जोरातराई-मनगटा में विगत दिनों बिजली गिरने से 8 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई। इस दुखद घड़ी में मृतकों के परिजनों से मिलकर प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती ने ढांढस बंधाया है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा में जान गवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करके श्रद्धांजलि दी है। महामंत्री श्री भारती ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सहायता के लिए सरकार हमेशा साथ खड़े है। इस दौरान पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्तागण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments