डोंगरगढ़:छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के पहले दिन राजनांदगांव जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण गिरौधपुरी धाम पहुंचे, जहां बाबा घासी दास जी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा का प्रारंभ किया गया। यात्रा की शुरूआत में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, अनिला भेड़िया, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, जिलाध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, नवाज खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयराज सिंह, कृष्णा गुप्ता, राकेश टंडन और अन्य कांग्रेसगण उपस्थित थे। नेताओ ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में लचर कानून व्यवस्था से आम जनता सिर्फ 9-10 महीने में ही त्रस्त हो गई है, चारों तरफ अराजकता का माहौल है, जिसके विरोध में आज गिरौधपुरी धाम में लगभग 50000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरूआत की है।
Comments