नए थाना प्रभारी शशांक सिंह के पुलिसिंग कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप ,मवेशी भरकर एक्सीडेंड करने वाले आरोपी गिरफ्तार     

नए थाना प्रभारी शशांक सिंह के पुलिसिंग कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप ,मवेशी भरकर एक्सीडेंड करने वाले आरोपी गिरफ्तार     

                       

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: 17.09.2024 को प्रार्थी कृष्णकांत निवासी वार्ड क्रमांक 10 न.पं. लवन द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वाहन क्र. टाटा 407 क्र. CG04 NF 1312 के आरोपी वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर लवन नगर में झालर लाईट खम्भा को तोडते हुए एक कार क्र. CG04 PT 2187 को भी सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। तत्पश्चात आरोपी चालक उक्त वाहन को मौके पर छोडकर वहां से भाग गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना लवन का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पहुंचा, जिसमें उक्त वाहन का निरीक्षण करने पर वाहन में मवेशी (भैंस/भैसा) को क्रूरता पूर्वक वाहन में भरकर उनके सिंग को बांध दिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र 386/2024 धारा 325,281,324 (2) बीएनएस एवं पशु क्रूरता निवारण अधि, 1960 की धारा 11(1)(एच), 11(1)(आई), छ.ग. कृषिक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6,10 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

की प्रकरण में अवैध रूप से 407 वाहन में मवेशियों को भरकर ले जाने वाले एवं लवन नगर में एक्सीडेंट कर झालर लाइट खंभा एवं कार को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया, *जिसमें थाना लवन से प्रधान आरक्षक मुकेश दीवान द्वारा आरोपी रवि कुमार को हिरासत में लिया* गया, जिससे पूछताछ करने पर 407 वाहन में मवेशियों को भरकर ले जाना एवं एक्सीडेंट होने से स्वास्थ्य के पकड़े जाने के डर से घटनास्थल से भाग जाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी रवि कुमार उम्र 32 साल निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी को आज दिनांक 27.09.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा गया है। *सांथ ही जप्तशुदा वाहन को राजसात करने की कार्रवाई भी की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments