गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:कलेक्टर दीपक सोनी ने आज बलौदाबाजार नगर स्थित जिला ग्रंथालय का आकस्मिक निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस दाैरान उन्होंने ग्रंथालय में आने वाले छात्रों से रूबरू होकर पढ़ाई में होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल किए. इस दाैरान छात्र पलक ध्रुव,स्वाति साहू एवं ऋतु साहू ने तैयारियों के संबध में जानकारी देते हुए कलेक्टर को जानकारी प्रदान किए है। कलेक्टर ने छात्रों की मांग पर जिला ग्रंथालय में अब फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए संबधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। इसके साथ ही श्री सोनी पुस्तकों को बेहतर व्यवस्थित करने,बैठक व्यवस्था अच्छी करने एवं बाथरुमो की नियमित साफ सफाई के भी निर्देश दिए है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमाशु भारती,जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी एवं ग्रंथालय प्रभारी डी के वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे



Comments