राजनांदगांव :राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम - बुचीभरदा के शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को श्रीमती कुसुमलता धर्मेन्द्र कुमार साहू द्वारा अपने पिता स्व. श्री चुरामन साहू जी की स्मृति में न्योता भोज कराया गया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत चांवल, दाल, सब्जी के अतिरिक्त मिठाई के रूप में "गुलाब जामुन" परोसा गया।
उक्त न्योता भोज में प्रधान पाठक प्राथमिक राकेश सोनी, प्रधान पाठक माध्यमिक चांताराम साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष द्वय अनुरुद्ध कौशिक, उत्तम सिंह कलिहारी, वरिष्ठ नागरिक मिलन सिंह साहू, चुनूराम साहू, रूपेन्द्र साहू, के.डी. साहू, शिक्षकगण विनोद चंद्राकर, रितुराज चतुर्वेदी,न्योता भोज के आयोजनकर्ता कुसुमलता धर्मेन्द्र साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोईया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।



Comments