सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के फटकार पर आरंभ हुआ पाईप लाईन विस्तार कार्य का काम

सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के फटकार पर आरंभ हुआ पाईप लाईन विस्तार कार्य का काम

राजनांदगांव :खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गर्रापार के आश्रित ग्राम खोराटोला में मोदी जी की महत्त्वपूर्ण योजना जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 में प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से पानी टंकी निर्माण कार्य एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है। जिसमें कि ठेकेदार के द्वारा टंकी निर्माण कार्य पुर्ण करके पाइप लाइन विस्तार कार्य को विगत एक वर्ष तक बंद पड़ा रहा।जो मोदी जी आकांक्षाओं के विपरित है। ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्य को पुरा करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी बार बार अवगत कराया जाता रहा लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा। ग्रामीणों कि बातों को सुनकर गंभीरता से लेते हुए पुर्व जनपद सदस्य श्रीमती ललिता हिरेन्द्र साहू ने दिनांक27 जून 2024 को सांसद संतोष पांडेय एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से मुलाकात कर कार्य पूरा नहीं करने के संबंध में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत किया।जिसे त्वरित रूप से गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को फटकारते हुए उक्त कार्य को आरम्भ करने के लिए कहा गया।जिसके फलस्वरूप विभाग ने त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम खोराटोला में पाईप लाईन का कार्य प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों ने दोनो नेताओं का आभार जताते हुए शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति कि उम्मीद जाहिर करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments