आरोपी गांजा तस्करों को ग्राम बिलारी बेरियर बरघाट नाका के पास नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोचा गया

आरोपी गांजा तस्करों को ग्राम बिलारी बेरियर बरघाट नाका के पास नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोचा गया

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : "ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना कसडोल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर *दिनांक 28.09.2024 को थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा, उप निरीक्षक सुखेन नायक, प्रधान रक्षक राजू टंडन, आरक्षक भारत पैकरा, शिव लहरी, सत्येंद्र कश्यप, मृत्युंजय महिलांगे एवं प्रताप बंजारे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिलारी बैरियर बरघाट नाका के पास नाकाबंदी कर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। 

इस दौरान मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पंचराम चौहान एवं लक्ष्मण पैकरा सवार थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा *मोटरसाइकिल एवं उसमें सवार व्यक्तियों का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमे आरोपियों के पास रखे पिट्ठू बैग से कुल 05 नग अलग-अलग झिल्ली के पैकेट में भरा हुआ* अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 05 किलो 176 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹62,112 है। साथ ही आरोपियों से मोटरसाइकिल क्र. CG22 K2614 को भी जप्त किया* गया है। कि प्रकरण में थाना कसडोल में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 419/2024 धारा 20 B NDPS एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किए गए जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

आरोपियों के नाम

1. पंचराम चौहान उम्र 34 साल निवासी ग्राम ससहा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

2. लक्ष्मण पैकरा उम्र 35 साल निवासी ग्राम जोगीडीपा पुलिस चौकी सोनाखान









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments