छत्तीसगढ़ धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का दो सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आज 12वां दिन

छत्तीसगढ़ धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का दो सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आज 12वां दिन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /रायपुर : छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रांतीय आह्वान पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का आज 12 दिन है जिसमें शासन के आला अधिकारियों व मंत्रियों को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।

विदित हो कि विगत 18 सितंबर 2024 से छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत है जिसमें पहला 2007 से समर्थन मूल्य धान खरीदी के कंप्यूटरीकरण वर्ष से विगत 17 वर्षों से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभाग तय किया जाए व उन्हें नियमित किया जाए। तथा दूसरा शासन के वित्त निर्देश में जारी 27 परसेंट वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। इन्हीं दो मुद्दों को लेकर विगत 12 दिन से डाटा एंट्री ऑपरेटर निश्चित कालीन आंदोलन में चले गए हैं जिससे सोसाइटी में धान खरीदी के लिए पंजीयन पूर्णता बाधित है तथा सोसाइटी पूर्णतया ऑफलाइन हो गई है जिससे किसानों को यदा कदा भटकना पड़ रहा है। 

शासन के संबंधित विभाग खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार गुहार लगा चुके कंप्यूटर ऑपरेटर आज 12 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं तथा आज 12 दिन धरना स्थल तूता रायपुर में सद्बुद्धि यज्ञ का महा आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश भर के 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से प्रदेश के शासन प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए यह यज्ञ पूर्ण समर्पित भाव से किया गया।

 जिससे कि शासन को सद्बुद्धि आए व 17 सालों से शोषित और वंचित डाटा एंट्री ऑपरेटर को उनका हक और अधिकार प्राप्त हो। एक तरफ सहकार से समृद्धि की चर्चा करते हुए तरह-तरह का आयोजन सरकार कर रही है दूसरी तरफ इतने वर्षों से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का सुध लेने के लिए कोई सहकार नहीं है। हम ने बनाया है हम ही सवारेंगे की रीति नीति को लेकर आगे बढ़ने वाला भाजपा सरकार इस बात की अनदेखी कर रहा है की लगातार 17 वर्षों से कार्यरत कर्मचारीयों जिनका उम्र भी शासन की सेवा देकर निकल गया है उनके लिए सवर्णी का कोई कार्य नहीं हो रहा है तथा संवेदनहीन बनी हुई है तथा कोई मार्मिक नहीं है।

वर्तमान में पैक्स 

कंप्यूटराइजेशन के तहत कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का दिन रात मेहनत लिया गया है लेकिन इन्हीं कर्मचारियों के बदौलत ऑनलाइन पैक्स कंप्यूटरीकरण को अंजाम देने पर भी आज तक इन कर्मचारियों की सुनवाई नहीं की गई है।

आज सद्बुद्धि यज्ञ में पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने आज रविवार को भी अपनी उपस्थिति देकर अनवरत रूप से आंदोलन जारी रखा वह सद्बुद्धि यज्ञ में प्रत्येक ने अपनी सहभागिता निभाई। उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर में प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे संयोजक विद्याशंकर यादव, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, मीनाक्षी यादव, संरक्षक नरेश साहू संरक्षक संतोष साहू सचिव मोहन डहरिया सहित सभी जिला अध्यक्ष डाटा एंट्री ऑपरेटर की उपस्थित व सहभागिता रही।

प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने आगे बताया कि धान खरीदी की उप समिति की बैठक मंत्रालय में 30 तारीख को है जिसमें धान खरीदी 2024=25 की नीति तैयार की जानी है जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाना है। अतः आंदोलन की इसी कड़ी में कल प्रदेश भर के डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा मंत्रालय घेरने हेतु महारैली का आयोजन 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को किया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments