राजनांदगांव : समीपस्थ उपरवाह के ग्राम पंचायत खैरझिटी के आक्रोषित ग्रामीणों ने पंचायत भवन में ताला जड़ दिया है। मामला 11 सितंबर को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यलय का घेराव कर सरपंच सचिव पर कार्यों में धांधली का आरोप लगाया था। जिसके उचित कार्यवाही करने शिकायत किया था। एसडीएम ने ग्रामीणों को 10 दिनों में जाँच कर कार्यवाही करने का आवश्वासन दिया था। जाँच टीम द्वारा तारीख पर तारीख दिया जा रहा है। लेकिन जाँच करने कोई अधिकारी गाँव नही आ रहे है। 30 सितंबर को ग्रामीणों को सुचना मिला की जनपद की जाँच टीम 1 अक्टूबर को दोपहर एक बजे आयंगे। ग्रामीणों ने गाँव में मुनादी कर त्यौहार मनाया सब ग्रामीण 11 बजे से इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों ने 3 बजे तक राह देखी। फिर ग्रामीणों को सुचना मिलता है की जाँच टीम नही आ रहे है। तब गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन में ताला जड़कर चक्काजाम करने लगे सरपंच सचिव को बर्खास्त करने व जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए । घुमका थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ गाँव पहुंचकर अधिकारी को बुलाने अस्वाशन मिलने पर चक्काजाम से हटे। देर शाम तहसीलदार अपने टीम के साथ ग्रामीणों को समझाइस देने लगे ग्रामीणों ने तत्काल जाँच करने तहसीलदार से मांग करने लगे। तहसीलदार के लिखित अस्वाशन के बाद ग्रामीण वहा से उठे। टीम द्वारा पंचायत भवन का ताला खोलने कहा तब ग्रामीणों ने कहा की जब जाँच टीम आएगा और सरपंच सचिव गिरफ्तार होगा तभी ताला खुलेगा।
तहसीलदार ने लिखित दिया है - मानदास साहू
खैरझिटी के ग्राम पटेल मानदास साहू ने कहा की तहसीलदार ने लिखित आवेदन दिया है की 3 अक्टूबर को जाँच टीम आएगा और नही आने पर चक्काजाम करेंगे।
3 अक्टूबर को जाँच टीम नही आने पर उग्र हो जायँगे - तिलेश्वर
ग्राम के युवा तिलेश्वर सिन्हा ने कहा की प्रसासन द्वारा तारीख पर तारीख देना ये गलत है। जाँच टीम द्वारा बार बार घुमाया जा रहा था इस कारण ग्रामीणों को पंचायत में ताला जड़ना पड़ा तहसीलदार ने ग्रामीणों को अश्वस्त किया है 3 अक्टूबर को जाँच टीम आएगा। नही आने पर हम सब ग्रामीण उग्र हो जायँगे।



Comments