स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में की गई साफ सफाई 

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में की गई साफ सफाई 

 

 खैरागढ़  : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं सुषमा सावंत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत  साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत । सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।

इस अवसर पर पूरे कोर्ट परिसर की साफ सफाई की गई। जिसमें अपर सत्र जिला एवं पर सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार कश्यप मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सर्वेश ओसवाल भुनेश्वर वर्मा  पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, कला प्रजापति,
न्यायिक कर्मचारीगण  व्यास नारायण राठौर, मनोहर देवांगन, प्रशन्न्न श्रीवास्तव, आरके लांझकर, ईलेश देवांगन,धनंजय सेवेलकर, रोहित साहू, अमरनाथ जयसवाल, सिद्धार्थ तिवारी, संतोष बारले, भुनेश्वर कौशिक, राजेश खरे, विनय सोनी, मनीष गुप्ता, पूजा बनसोड, भुवनेश्वर कंवर, राजेश साहू , उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments