राजनांदगांव : ग्राम खपराभाट में जय मां सरस्वती उत्सव समिति द्वारा लगातार चौबीस वर्ष से मां सरस्वती की स्थापना किया जाता है. भक्त जन बड़ी धूमधाम से नवरात्रि में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं। नवरात्र पर्व पर गांव की सुख-समृद्धि के लिए ज्योति स्थापना किया जाता है तथा देवी जस गीत प्रस्तुती प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से होगा. पन्चमी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय जस झान्की गायन प्रतियोगिता 7एव 8अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य से प्रतिभाशाली टीम आते हैं। इसी तारीख को साल्हेटोला, हाटबन्जारी, रेंगाकठेरा,मक्के में भी आयोजन किया जा रहा है। जसझांकी में प्रथम पुरस्कार 4000रूपये,द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2000 हजार रुपए,चतुर्थ पुरस्कार 1000 रुपए है। गायन पक्ष में प्रथम पुरस्कार 2000रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500रुपये, तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 700 रुपए है तथा समस्त मन्डली को सदाबहार पुरस्कार भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 6 अक्टूबर रात्रि 8 बजे होगा मुख्य अतिथि श्री भारत लाल साहू पूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला, अध्यक्षता उत्तम कुमार नेताम ग्राम पटेल विशेष अतिथि श्री बलेश्वर साहू,नारद सिंह उइके, समारु राम नेताम चन्द्र कुमार साहू,मोहन लाल सार्वा, गोविन्द मानिकपुरी,नरेश कुमार उइके, आत्मा राम, नागेश्वर, रेख राम चन्द्रवशी, नेमन साहू,पेशी राम, लाला राम,गुलाब साहू समाज सेवी एवं समस्त पंच ग्रामवासी होंगे। एवं द्वितीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती हेमिन विष्णु साहू जनपद सदस्य छुरिया अध्यक्षता श्री भारत लाल साहू पूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला विशेष अतिथि श्रीमती जमुना बरम, राजेश साहू समाजसेवी लुलीकसा तुलेश साहू सरपंच कुही कला दल्लु राम साहू समाजसेवी कुहीखुर्द राम सुरत साहू पूर्व जनपद सदस्य श्री धनेश कुमार साहू जयसिंह टोला ,चतुर राम साहू, चन्द्र कुमार साहू ग्राम पटेल आलीवारा श्री मान दास साहू दिलबाहर साहू, हरिराम चन्द्रवशी पुर्व सरपंच जयसिंगटोला सुधीर कुमार चन्द्र वंशी उप सरपंच जयसिंगटोला धनेश्वर चन्द्रवशी जयसिंगटोला द्वारका नाथ चन्द्रवशी, यमुना दास मानिकपुरी होंगे एवं समस्त पंच ग्रामवासी होंगे। जब झांकी कार्यक्रम में सम्पर्क के लिए मोबाइल नंबर 88398060770 अमरनाथ साहू एवं 9752059050गिरधर साहू यह जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी गिरधर साहू ने दिया।
Comments