छुरिया : प्रकरण के प्रार्थी द्वारा दिनांक 30/ 9/ 2024 को थाना छुरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 15 साल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है की रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 266/ 24 धारा 137(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई यू सी ए डबल्यू श्री मुकेश ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरिया के नेतृत्व में अपहृत नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी नाबालिक पीड़िता को थाना पुराडा महाराष्ट्र क्षेत्र अंतर्गत रखा है, जानकारी मिलने पर तत्काल टीम रवाना किया गया नाबालिक बालिका को आरोपी लोकेश उम्र 19 साल साकिन बालोद के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका को वैध संरक्षण से भगाकर ले जाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 65 (1) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य सउनि सत्तू लाल कंवर आरक्षक 1683 अश्वन वर्मा 1251 धर्मेंद्र सिंह महिला आरक्षक कुसुम एक्का की सराहनीय भूमिका रही।
Comments