ट्री मैन का फिर एक बार बेहतरीन पहल, पैसर, करदा ,सेमरिया में रोपण किये वृक्ष, बच्चे एवं शिक्षक भी शामिल हुए     

ट्री मैन का फिर एक बार बेहतरीन पहल, पैसर, करदा ,सेमरिया में रोपण किये वृक्ष, बच्चे एवं शिक्षक भी शामिल हुए     

गोलू कैवर्त सम्भाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत लवन स्थित सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सुरेश कुमार पाण्डेय  ने एक बार फिर बता दिये कि वह ऐसे ही ट्री मैन के रूप में मशहूर नहीं है बल्कि उनके द्वारा वृक्षारोपण की दिशा में उठाए गए सार्थक पहल है जो लोगों को प्रेरणा देने वाली है।आपको बताते चलें कि श्री पाण्डेय ने फिर एक वृक्षारोपण का अलख जगाने की दिशा में सराहनीय भूमिका निभाकर वृक्षारोपण एवं सरंक्षण की दिशा में पुनीत कार्य किये हैं।शुक्रवार 4  अक्टूबर को ट्री मैन श्री पाण्डेय अपने टीम के साथ लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत करदा, चंगोरी, पैसर हाई स्कूल पहुँचकर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे रोपण कर जागरूकता अभियान में एक कदम आया है।गौरतलब हो कि श्री पांडेय अपने सर्विस कॉल से लेकर अभी तक वृक्षारोपण में सार्थक पहल करते आ रहे हैं।वृक्षारोपण अभियान में स्कूली बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी हाथ बटाया है।

श्री पांडेय के लगातार अच्छे कार्यों को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए उन्हें उत्कृष्ट नागरिक का सम्मान से नवाजा जाने की मांग कर रहे हैं।अब देखने वाली बात होगी कि जिला कलेक्टर बलौदाबाजार दीपक सोनी श्री पांडेय के अच्छे कार्यों के लिए क्या सोचते हैं।अब आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा कि श्री पाण्डेय को कौन सी सम्मान कब और कैसे प्राप्त होगा? श्री पाण्डेय को सम्मान दिये जाने की वकालत कसडोल विधानसभा के मशहूर वकील संतराम साहू, थलसाव साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा राम कैवर्त, कांग्रेस नेता  देवी लाल बार्वे,सरपंच पंकज घृतलहरे, सरपंच मनोज टंडन, सहित तमाम लोगों ने किये हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments