ग्राम लिमो के हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम

ग्राम लिमो के हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम

 

खैरागढ़ 6 अक्टूबर 2024 :  कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिले में महिला सशक्तिकरण हेतु  02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे के मार्गदर्शन  में एकीकृत बाल विकास परियोजना छुईखदान के सेक्टर लालपुर के ग्राम लिमो में मिशन शक्ति अंतर्गत  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती पूजा वर्मा ने बालिकाओं को समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को रोकने हेतु जागरूक किया। उन्होंने  बाल विवाह अधिनियम, दहेज प्रथा अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं अन्य विधिक जानकारी दी गई एवं बालिकाओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताया। साथ ही उन्हें शासन के द्वारा महिलाओं के लिए  शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी दी। 

 इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही जिसमे डॉ. शबाना खान ने बालिकाओं को एनीमिया एवम मासिक धर्म के संबध में जानकारी दी एवम बालिकाओं का हिमोग्लोबिन  जांच किया गया तथा स्वास्थ्य बालिकाओ को एचबी क्वीन के रूप पे पुरस्कृत किया गया। पर्यवेक्षक श्रीमती लक्ष्मी सार्वा द्वारा बालिकाओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस इत्यादि प्रतियोगिता कराकर विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। महिला बाल विकास विभाग के  परियोजना अधिकारी श्री सुनील बंजारे ने बताया कि शासन द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक महिला सशक्तिकरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु निर्देश प्राप्त हुए है उक्त के परिपालन में कार्यक्रम कराए जा रहे है। इस अवसर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल लिमो के व्याख्याता श्री माहरन लाल निर्मलकर, शिक्षक श्री  पारथ दास पटिला, श्री श्रवण देवांगन, श्रीमती इंदिरा सोनी, महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती कलेंद्री ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments