सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव के पास  घेराबंदी कर 3 आरोपियों को अवैध शराब पर‍िवहन करते पकड़ा

सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव के पास घेराबंदी कर 3 आरोपियों को अवैध शराब पर‍िवहन करते पकड़ा

राजनादगांव  : थाना डोंगरगांव – दिनांक 06.10.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक  श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 05.10.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस ने मुखबीर सूचना के तस्दीकी पर रेड  कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से सफेद रंग के तीन बोरीयों मे कुल 390 नग पौवा मिला जिस पर देशी प्लेन शराब युनिक छ0ग0 निर्मित , लिखा हुआ ,सीलबंद प्रत्येक मे 180ml कुल जुमला 70.200 लीटर भरा हुआ , सफेद रंग तरल द्रव्य पदार्थ , जुमला कीमती 35,100/- रूपये एवं दो नग मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG08AV5199 कीमती 40,000/- रूपये एवं मोटर सायकल पैशन प्रो क्र0 CG08S2823 लालरंग कीमती 20000/- रूपये, एक नग धारदार चाकु स्टील का बटनदार को कुल जुमला कीमती 95100/- रूपये को जप्त किया जाकर 03 नफर आरोपियों 1. दीपेश राजपुत पिता स्व0 भागवत सिंह राजपुत , उम- 28 साल, पता- वार्ड नं0 08 , करियाटोला , डोंगरगांव , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव ,छ0ग0,  2. शुभम गजभिये पिता चंद्रमणि गजभिये , उम्र- 24 साल, पता – वार्ड नं0 09 , सेवतापारा , थाना डोंगरगावं , जिला राजनांदगांव, छ0ग0,  3. मयंक सोनटेके पिता मिलिंग सोनटेके , उम्र- 24 साल, पता- सिनेमा लाईन डोंगरगांव , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव , छ0ग0, को  गिर0  किया गया एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 01 नग धारदार चाकु स्टील की जप्त किया पृष्टभुमि तैयार कर अभिरक्षा मे लिया गया है । गिर0 आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है , एवं विधि से संघर्षरत बालक को मान0 किशोर न्याय बोर्ड मे पेश किया गया है । शराब रेड कार्यवाही मे  समस्त थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है । थाना डोंगरगांव की रेडकार्यवाही मे उपनिरी0लाभाराम ध्रव ,उपनिरी0 भानुप्रताप यादव , आर0 1433 कौशल सुधाकर , आर0क्र0- 499 गुलशन कंवर , आर0 क्र0 1507 राकेश कुमार साहू , आर0 क्र 948 , आर0 क्र0 120 बिसराम वर्मा , आर0 क्र0 1252 दीपक जाटवर , आर0क्र0 1818 महत सिंह , आर0क्र0 852 राकेश कुमार साहू , आर0 क्र0 1767 त्रिलोकी सिंह ध्रुव का विशेष भुमिका रही है । थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि आगे भी संदिग्ध एवं संवेदशील मामलो मे कार्यवाही जारी रहेगी ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments