वृद्धजनों का हुआ विशेष स्वास्थ्य जाँच परीक्षण

वृद्धजनों का हुआ विशेष स्वास्थ्य जाँच परीक्षण

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों हेतु एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को जिला अस्पताल बलौदाबाजार में किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में 50 वृद्धजनों क़ा इको,ब्लड प्रेशर ,शुगर,नेत्र और हड्डियों का परीक्षण, नाक, कान, गला,न्यूरोलॉजी जैसी महत्वपूर्ण जांच किया गया जिसमें कई पेंशनर भी शामिल होकर स्वास्थ्य जाँच का लाभ लिए।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है।इसके तारतम्य में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के संबंध में विविध प्रकार की गतिविधियां जिले में संपादित की जा रही हैं।इसमें प्रचार-प्रसार,स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का आयोजन आयुष्मान आरोग्य

मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक के स्तर पर किया जा रहा है । वृद्धावस्था में कई प्रकार की शारीरिक व्याधियां उत्पन्न होती हैं। इस हेतु समय-समय पर इस प्रकार की जांच से रोग का तत्काल पता लगाकर उसका उपचार किया जा सकता है।अतः ऐसे शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

इस अवसर पर सी एम एच ओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी,सिविल सर्जन के. के. टेम्भूरने ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ,डॉ ज्योति वर्मा, डॉ गौतम सूर्यवंशी,

अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा ,डॉ विनोद पटेल ,आलोक दुबे ,मोनिका यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments