परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा:ग्राम खैरझिटी ओनवा में शारदीय नवरात्रि में दुर्गा उत्सव एवं शीतला माता मंन्दिर में ज्योति प्रज्वलित किया गया है।ग्रामीण भक्त जनों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास व विधिविधान से सुबह शाम माता की सेवा आरती किया जा रहा हैं।इस बीच छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रुपनाथ बंजारे,युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर ने नवरात्रि के पंचमी के दिन दुर्गा पंडाल एवं शीतला माता की मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवार समाज एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा, साथ ही मनोकामना ज्योति भी जलाया गया है।
इस मौके पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बाबुलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष भगवान सिंह ध्रुव,कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव,सचिव प्रेमचंद यादव,संरक्षक तुलसीराम, बलीराम ठाकुर,ग्राम पटेल मनोहर ध्रुव,सदस्य खेमराज ध्रुव,ओमप्रकाश यादव,कमल ध्रुव,हेमंन्त ध्रुव,तेजराम यादव,ग्राम प्रमुख रायसिंह ध्रुव,सुखराम,चन्दर सिंह, हरिराम,मूलसिंह ध्रव,किशोर ध्रुव,पुरुषोत्तम सेन,लालाराम ध्रव,केतुराम देवांगन, रूपनारायण,केजुराम,खूब लाल,कृतराम ध्रुव,ग्राम के बैगा अलख राम,अभेलाल ध्रुव सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments