Haryana Election Results 2024 : लाडवा से जीते सीएम नायब सिंह सैनी , देखें कहां कौन जीता-कौन हारा

Haryana Election Results 2024 : लाडवा से जीते सीएम नायब सिंह सैनी , देखें कहां कौन जीता-कौन हारा

भाजपा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से जीते. सैनी ने कांग्रेस के मेवा राम को 16,120 वोटों के अंतर से हराया. हालांकि, वोटिंग से पहले सैनी ने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया था.

हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने मारी बाजी

जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है. 15 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है.

बरवाला सीट पर भाजपा के रणबीर गंगवा की जीत

हरियाणा के हिसार में बरवाला विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गई है. बीजेपी कैंडिडेट रणबीर गंगवा ने चुनाव जीत लिया है.

बीजेपी ने जीती जींद विधानसभा सीट

जींद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार डॉ. किशन लाल मिधा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्‍होंने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी महावीर गुप्‍ता को लगभग 16000 वोटों के अंतर से मात दी है.

नूंह से कांग्रेस को पहली जीत

मेवात के नूंह से कांग्रेस पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है. यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्‍मीदवार यहां तीसरे स्‍थान पर रहे.

खरखौदा में बीजेपी की जीत

हरियाणा की खरखौदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा की जीत हुई है. वहीं, कांग्रेस के जयवीर सिंह 5,635 वोटों के अंतर से हार गए हैं.

कैथल से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला जीते

आदित्य सुरजेवाला ने कैथल से भाजपा के दिग्गज लीला राम को हराया. सभी 16 राउंड की मतगणना के बाद, सुरजेवाला को 82844 वोट और लीला राम को 75140 वोट मिले.

हांसी सीट पर बीजेपी की जीत

हरियाणा की हांसी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद भयाना की जीत हुई है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार राहुल मक्कड़ 21 हजार 460 वोटों के अंतर से हार गए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 2333 वोट मिले हैं. जेजेपी उम्मीदवार को केवल 516 वोट ही मिले हैं.

पिहोवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

पिहोवा विधानसभी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप चट्ठा ने 6553 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. वहीं, बीजेपी के जय भगवान शर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर तीसरे स्थान पर रहने वाले आईएनएलडी उम्मीदवार बलदेव सिंह केवल 1772 वोट मिले हैं. वहीं, जेजेपी उम्मीदवार सुखविंदर कौर को केवल 1253 मत मिले हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 890 वोट ही मिले हैं.

पानीपत की समालखा सीट पर भाजपा की जीत

पानीपत समालखा विधानसभा क्षेत्र में 17 राउंड की गिनती पूरी हुई. भाजपा के मनमोहन सिंह भड़ाना 19340 वोटों से जीत गए. यहां 167317 में से 80950 वोट भड़ाना को मिले हैं. कांग्रेस के धर्म सिंह छोकर को 61610 और निर्दलीय रविंदर मछरौली को 2162 वोट मिले हैं.

थानेसर में जीती कांग्रेस

थानेसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार अरोड़ा ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी के सुभाष सुधा 3243 वोटों के अंतर से हार गए हैं.

पिहोवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

पिहोवा विधानसभी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप चट्ठा ने 6553 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. वहीं, बीजेपी के जय भगवान शर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर तीसरे स्थान पर रहने वाले आईएनएलडी उम्मीदवार बलदेव सिंह केवल 1772 वोट मिले हैं. वहीं, जेजेपी उम्मीदवार सुखविंदर कौर को केवल 1253 मत मिले हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 890 वोट ही मिले हैं.

सफीदों विधानसभा सीट से भाजपा के रामकुमार गौतम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 4182 वोटों से जीत दर्ज की है.

हिसार से निर्दलीय सावित्री जिंदल ने 19500 वोटों से जीत दर्ज की. सावित्री जिंदल ने भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने से चुनाव निर्दलीय लड़ा. सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं.

कैथल सीट से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला 7704 से जीत गए.

मुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की की पूजा चौधरी 12674 वोटों से जीत गई हैं. भाजपा के संतोष सारवान को उन्होंने हराया.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments