राजनांदगांव :जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोपेडीह में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत कोपेडीह के द्वारा कल्याणी इस्पात लिमिटेड कंपनी को जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था। ग्राम सभा की बैठक में समस्त ग्राम वासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि कंपनी नहीं खुलना चाहिए और जो ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गया है उन्हें निरस्त करने का दूसरी बार निर्णय सर्व सहमति से लिया गया।
ग्राम सभा की बैठक में मुख्य रूप से सरपंच यमुना (वीणा) साहू, मदन साहू,विनोद साव ,चंद्रकांत साहू, तीरथ साहू, अहिल्या बाई,श्रीराम साहू, लेख राम साहू,चुनेश्वर साहू,कलीराम साहू पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments