राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष तथा जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू की माता तेजबती साहू के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना देने ग्राम टेडेसरा निवास पहुंचे थे। बुधवार को ही भागवत साहू और देवलाल साहू की माता का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सगे संबंधी ग्रामीण व्यापारी उद्योगपति और राजनीतिक पत्रकार सामाजिक बंधु सहित बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। इस दौरान मुख्य रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान और डोंगरगढ़ के विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments