डोंगरगढ़ : विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के करेला भंडारपुर स्थित ऊपर व नीचे मां भवानी मंदिर में एवं अनेक दुर्गा पंडालों में पहुंच विराजित मां दुर्गा जी पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-शांति की कामना की है। नवरात्रि में उन्होंने शहर के फुटबाल मैदान, नाका पारा व गुजराती बाड़ा में आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दुर्गा पंडाल में पहुंचकर समिति के कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात कर रही है। मुख्य रूप से उन्होंने क्षेत्र के कोलेंद्रा, मोहरा, चेतुखपरी, ठेलकाडीह, बड़ाईटोला, मुड़िपार, शिवपुरी, हरानसिंगी, अछोली सहित ग्रामीण अंचलों में विराजमान दुर्गा पंडालों में दर्शन करके आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार धार्मिक कार्यक्रम होने से सामाजिक सौहार्द्रों को बढ़ावा मिलता है, आदिशक्ति मां दुर्गा जी सबका मंगल करें, ऐसी कामना है। साथ ही उन्होंने गणेश पंडाल के कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया कि संस्कृति के अनुरूप पूजन-अर्चन व विसर्जन का कार्य करें और वाद्ययंत्रों में भक्ति संगीत व परंपरागत वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया।
Comments