राजनांदगांव: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास सट्टे का बहुत बड़ा खाई वाली चलती है तीन जिलों का सट्टा इनका द्वारा लिखा जाता है आदमी मजदूरी करके जितना पैसा कमाता है सट्टे में लगाकर सब हार जाता है फिर घर के बर्तन पत्नी के जेवर जमीन ज्यादा बेचकर अपना घर बर्बाद कर लेता है प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण सभी तरफ से इनका संरक्षण प्राप्त है महिलाएं और बच्चे पति के सट्टा खेलने के कारण भीख मांगने और मजदूरी करने जैसी स्थिति में कई परिवार आ गए हैं.
Comments