गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत लवन स्थित बाजार चौक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयी दशमी दशहरा का पर्व उत्साह से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी दशहरा उत्सव समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है।विजय दशमी तिथि पर राम रावण युद्ध का रामलीला मंचन कार्यक्रम भी आयोजित होगा उसके बाद बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर विजय दशमी का पर्व उत्साह से मनाया जाएगा।इस सम्बंध में नगर पंचायत लवन के उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी विजय दशमी दशहरा पर्व मनाया जाएगा ,रावण के पुतले दहन के साथ आतिशबाजी का भरपूर आनंद इस बार भी लोगों को देखने को मिलेगा, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
लवन के दसहरा अंचल के लिए कौतूहल का विषय बना रहता है इसी कारण लोग दूर दूर से लवन का दशहरा देखने पहुँचते है।रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन रखें गए हैं।श्री साहू ने आगे बताया कि लवन के दशहरा में हजारों की संख्या में लोग पहुँचकर अधर्म पर धर्म की जीत का साक्षी बनते हैं ।आपको बताते चलें कि विजय दशमी तिथि को भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध कर लंका पर विजय हासिल किये थे।तब से लेकर आज तक विजय दशमी तिथि को दशहरा का पर्व उत्साह से मनाने की परंपरा चली आ रही है।भगवान राम ने रावण का वध कर पूरे जगत में अच्छाई का संचार किये हैं।
Comments