राजनांदगांव:ईश्वर यादव पिता भोला यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डिलापहरी पुलिस चैकी सुकुलदैहान जिला राजनांदगांव दिनांक 11.10.24 को चैकी सुकुलदैहान उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 10.100.24 को प्रातः लगभग 10ः00 बजे इनकी पत्नि श्रीमती पार्वती यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डिलापहरी जिला राजनांदगांव जिनसे माह अप्रैल 2024 में विवाह हुआ है ,घर से बिना बताये कंही चली गई है। जो आज दिनांक तक घर वापस नही आयी है। जिनका आसपास के ग्रामों एवं रिश्तेदारो में पता तलाश किया कोई पता नही चला की रिपोर्ट पर पुलिस चैकी सुकुलदैहान में गुमइंसान क्रमांक 79/2024 कायम कर पता तलाश मे लिया गया था। जो दिनांक 12.10.2024 को अपने चाचा सुरेन्द्र यादव पिता राधेलाल यादव साथ चैकी हाजीर आई जिसे पुछताछ कर कथन लिया गया। जिसके द्वारा अपने उपर कोई अप्रिय घटना नही घटीत होना बाया। बाद गुमशुदी श्रीमति पावर्ती यादव पति इश्वर यादव को उनके चाचा सुरेन्द्र यादव को सुपुर्दनामा पर दिया गया।
Comments