राजनांदगांव : मुख्यमंत्री के अधीन प्रोजेक्ट संभाग सीएसईबी में अभी गुंडागर्दी भी चालु प्रार्थी के घरवालों के द्वारा 8 10 2024 को चीफ इंजीनियर राजनांदगांव को मुकेश साहू द्वारा दी गई प्रताड़ना के संबंध में जानकारी दी गई तो मुकेश साहू द्वारा नांदी चौक के कोमल सिंह राजपूत एवं एक अन्य को लेकर रामाधीन मार्ग में प्रार्थी को बुलाया गया किसी दूसरे व्यक्ति से फोन करवा कर वहां प्रार्थी को क्या समझाया गया नहीं मालूम मगर प्रार्थी उसके बाद से डर गया है और बार-बार अपने घर वालों को कह रहा है अब राजनांदगांव हमें छोड़ना पड़ेगा सीएसईबी के अधिकारी है दादागिरी पर उतर आए हैं प्रार्थी के घर वालों ने आज इसकी जानकारी फिर से चीफ इंजीनियर राजनांदगांव को दी और कहा राजनांदगांव छोड़ने से अच्छा तो हम सामूहिक आत्महत्या कर लेते हैं मुख्यमंत्री के विभाग में इस तरह का आपराधिक षड्यंत्र अमानवीय है भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुशासित सरकार है यह अधिकारियों को शायद मालूम नहीं है।
Comments