परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव आज छुरा क्षेत्र के कई गांव के दौरे पर पहुंच कार्यक्रम में शामिल होंगे। सर्वप्रथम वे ग्राम टोनहीडबरी पहुंचेंगे, जहां टंकेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वे ग्राम कनसिंघी के लिए रवाना होंगे जहां भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे । तत्पश्चात वे मातरबाहरा पहुंच स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और अंत में घोंटपानी पहुंच भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत होंगे , जिसके सके बाद वे राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
Comments