परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव छुरा क्षेत्र पहुंचे। जहां सबसे पहले वे ग्राम टोनहीडबरी टंकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां पुजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं टंकेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में 5 लाख रुपए का टिना शेड निर्माण हेतु भूमि पूजन करते हुए सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समस्याओं से अवगत हुए। जिसके बाद वे ग्राम कनसिंघी पहुंच मंदिर पारा में 1.50 लाख रुपए का रंगमंच निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात वे ग्राम मातर बाहरा पहुंचे जहां 11 लाख 92 हजार रुपए का माडल आंगनबाड़ी निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए सभी ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तत्पश्चात वे ग्राम पंचायत कोठीगांव के आश्रित ग्राम घोंटपानी पहुंचे जहां 3 लाख रुपए का सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए सभी ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सभी ग्रामों के ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किये।
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव के साथ प्रमुख रूप से सैय्यद चिराग अली,ग्राम टोनहीडबरी के सरपंच हेमंत ध्रुव,व वहां के ग्राम प्रमुख, ग्राम कनसिंघी के सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम प्रमुख, ग्राम मातरबाहरा के सरपंच कृष्ण कुमार व ग्राम प्रमुख, ग्राम पंचायत कोठीगांव के सरपंच चमेली बाई कुंजाम, प्रतिनिधि दयालु कुंजाम,सोहन नैनसिंग, के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।