थाना बसंतपुर पुलिस ने लुट के 03 आरोपियों को 02 दिवस  के अंदर  किया गिरफ्तार

थाना बसंतपुर पुलिस ने लुट के 03 आरोपियों को 02 दिवस के अंदर किया गिरफ्तार

राजनांदगांव : प्रार्थी नितेश सोनी पिता श्री दिनेश सोनी उम्र 27 साल निवासी कोठार पारा, वार्ड नं0 48, नंदई चौक, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक 11.10.2024 को वह अपने साथी देवा सोनकर के साथ पेण्ड्री ढाबा से खाना खाकर रात्रि में मोटर सायकल से आ रहा था । रास्ते में देवा सोनकर की मोटर सायकल का पेट्रोल खत्म हो जाने से मोहारा भठठी के पास से वे गाडी को टोचन मारकर घर जा रहे थे मोहारा बायपास के नीचे पहुचे थे तभी करीबन रात्रि करीबन 12/40 बजे दो मोटर सायकल में  चन्द्रशेखर  सिन्हा  ,विक्की रिजोरिया एवं रितेश यादव आये एवं प्रार्थी को पकडकर   जेब मे रखे नगदी रकम  5800/- रू0 को  छिन लिए कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 461/2024  धारा 311 बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 1- चंद्रशेखर सिन्हा 2- विक्की रिजोरिया  3- रितेश यादव  से पुछताछ कर मेमोरंडम कथन  के आधार पर लुट में प्रयुक्त मोटर सायकल रायल INFILED KL-23-N-6492 एवं एवं नगदी रकम 5800 रूपये को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यु0 रिमांड पर भेजा जा चुका है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन , उप  निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव एवं समस्त थाना स्टाफ की  भूमिका सराहनीय रही ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments