खुज्जी : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुपसाल (कुमर्दा) में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रामधुनी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी विधायक खुज्जी के कर कमलो द्वारा विधिवत गणेश भगवान एवं माता सरस्वती देवी की विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, आयोजन समिति एवं ग्राम वासियो को शरद पूर्णिमा के बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दिए। इस शुभ अवसर पर श्री नरेश शुक्ला जी , भगवानी राम भण्डारी सरपंच ग्राम पंचायत घुपसाल,नममु सहारे, अशोक भुआर्य, दुवारिका नायक, ग्राम प्रमुख, शत्रुघन साहू, रामसिंग, भारत सहारे, रामचंद पडौती, दुवारिका साहू, जवाहरलाल साहू, धर्मपाल, हेमंत रावटे, कमलेश कृसान,कल्याण कृसान, भागीराम आर्य, राजू चन्द्रवंशी, सुकदेव ठाकुर, दशरथ तारम परमेश्वर, टीकम साहू, अविल भाई उदघोषक एवं आयोजन समिति के सदस्य सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।



Comments