लवन अंचल में 12 वी भी पास नहीं झोलाछाप प्रेस कार्ड के नाम पर पत्रकार बताने वाले लोगों की बाढ़, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग

लवन अंचल में 12 वी भी पास नहीं झोलाछाप प्रेस कार्ड के नाम पर पत्रकार बताने वाले लोगों की बाढ़, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग

गायत्री साहू लवन :  कसडोल विधानसभा के  तहसील -थाना लवन अंतर्गत कुछ गॉव  में ऐसे भी इन दिनों झोलाछाप पत्रकार पैदा हो गए हैं जो किसी अखबार चैनल संस्था का प्रेस आई डी कार्ड जारी करवाकर अपने आप को लोगों के बीच पत्रकार बताते हुए नजर आ रहे हैं लोगों को धोखा देकर पत्रकार बता रहे हैं ,उस गॉव को लोग उनके प्रेस कार्ड आई डी को1देखकर हैरान औऱ अचंभित भी हैं कि जो व्यक्ति 12 वी तो दूर,10वी तो दूर 8 वी तक भी ठीक से पढाई नहीं किया है आखिर पत्रकार कैसे बन गया, प्रेस कार्ड कैसे जारी हुआ?क्या आज के समय में पत्रकार बनना सबसे आसान और सरल काम है कहकर आश्चर्य चकित हो रहे हैं, उनके गांव सहित लवन कसडोल बलौदाबाजार पलारी ,भाटापारा सिमगा सहित ग्रामीणों को यह समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे लोगों को कोई भी प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल या अखबार आखिर कौन से प्रेस अधिनियम को धत बताकर प्रेस कार्ड जारी कर रहे हैं ?क्या किसी व्यक्ति को प्रेस कार्ड जारी करने के पहले शैक्षणिक योग्यता की जांच या मांग बिना ही जारी किए जा रहे हैं, जिससे आजकल पत्रकार बताने वाले लोगों की प्रदेश में बाढ़ सी आ गई है।ऐसे लोगों के चलते क्या स्वच्छ दर्पण लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने पत्रकारिता की स्तर दिनों दिन गिर रही है ?बिना शैक्षणिक योग्यता के भी लोग अखबार चैनल का आई डी कार्ड कुछ चंद रुपयों में बनवाकर शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए आ रहे हैं।

आखिर ऐसे लोगों पर कार्रवाई जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग करेगा या यों ही 12 वी भी पास नहीं  झोलाछाप प्रेस कार्ड बनवाने वालों लोगों का मनोबल दिनों दिन बढ़ते रहेगा। बलौदाबाजार जिला के संवेदनशील कलेक्टर ,संवेदनशील पुलिस अधीक्षक से आम जनता ने मांग करते हुए ऐसे 12 वी पास से भी कम पढ़े लिखे लोगों की प्रेस कार्ड आई डी जप्त कर लोगों को धोखे में रखकर पत्रकारिता की पेशा को बदनाम करने वाले गिरोह पर कानूनी कार्यवाही की मांग कर सलाखों के पीछे भेजने की पुरजोर मांग किए गए हैं।ऐसे लोगों के कारण पत्रकारिता का स्तर गिर रहा है।लोग फर्क नहीं कर पा रहे हैं कि प्रेस कॉर्ड आईं डी बिना 12 वी पढ़े व कम शैक्षणिक योग्यता के भी बनाए जा सकते हैं ।बलौदाबाजार जिला में बाढ़ सी आ गई है।ऐसे लोग जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़े हुए हैं ।उस ग्रुप के आड़ में भोले भाले जनता को प्रेस वाले हैं देखों तभी जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण ग्रुप में जोड़े गए हैं कहकर गदगद होते हुए नजर आ रहे हैं।इस मामले को लेकर आम जनता एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए लोग सहित जनप्रतिनिधियों अधिवक्ता क्या कहते हैं एक रिपोर्ट इस खबर पर ।श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि वाकई में चिंता का विषय है, साथ ही ऐसे लोगों के चलते पत्रकारिता की पेशा धूमिल हो रहे हैं।जिला प्रशासन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किये जा सकते हैं।

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल ने कहा कि 8वी 10वी12 वी फेल कोई प्रेस आई डी कार्ड बनवा कर पत्रकार बता रहे हैं ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग रखेंगे।क्योंकि प्रेस आई डी कार्ड के नाम से बहुत सारे ऐसे ही लोग अवैध  वसूली कर  प्रेस एवं पत्रकारिता की छवि धूमिल करते आ रहे हैं।साहेब लाल साहू श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष कसडोल ने कहा कि पत्रकारिता या संवाददाता के लिए शैक्षणिक योग्यता भी शासन प्रशासन को तय करने पर विचार करना चाहिए, ताकि 8वी,10 वी या 12 वी भी जो लोग पास नहीं है ऐसे लोग प्रेस कार्ड आई डी बना कर लोगों को ब्लैकमेल कर परेशान करते हुए इधर उधर दिख ही जाएंगे।कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी ने कहा कि बिल्कुल 12 वी पास से कम शैक्षणिक योग्यता वाले झोलाछाप प्रेस आई डी के आड़ में पत्रकारिता की स्तर को गिराने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।इस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में रखेंगे।वहीं जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत लवन के संवेदनशील जनहितैषी नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष का कोई अखबार या चैनल  प्रेस आई डी कार्ड जारी कर रहा है तो उनकी शैक्षणिक योग्यता की भी अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए 12 वी से कम पढ़े लिखे लोगों को प्रेस आई डी कार्ड जारी कर देना मतलब पत्रकारिता की मानक के विपरीत है।

शासन प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए। डोंगरा के उपसरपंच व वर्तमान शाला प्रबंधन अध्यक्ष शिव वर्मा ने कहा कि 8वी,10वी फेल व्यक्ति के नाम पर प्रेस आई डी कार्ड जारी किये जा रहे हैं तो ऐसे में कोई भी पत्रकार बनकर आमजन को गुमराह करते रहेगा, कार्रवाई होनी चाहिए।धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक रामकुमार साहू ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए एक सप्ताह पहले कलेक्टर को आवेदन दे चुके हैं।कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल करेंगे।अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष सारिक खान ने कहा कि आई डी कार्ड जारी करने से पहले अखबार एवं चैनलों के संस्थानों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर आई डी जारी करना चाहिए।इसके लिए मानक तय किये जाने चाहिए।श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार के जिला सचिव संजय जांगड़े ने कहा कि ऐसे लोगों की आई डी कार्ड निरस्त होनी चाहिए साथ ही कानूनी शिकंजा भी कसनी चाहिए। मनोज पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता लवन ने कहा कि जिनके पास 12 वी तक कि शैक्षणिक योग्यता नहीं ऐसे लोगों के प्रेस आई डी कार्ड के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और कानूनी कार्यवाही की मांग करेंगे क्योंकि ऐसे लोग पत्रकारिता की स्तर को गिराने के लिए अचानक से पैदा हो गए हैं जिनके चलते पत्रकारिता जगत में झोलाछाप प्रेस कार्ड आई डी लेकर घुम घूम कर ब्लैकमेल करने वाले लोग ज्यादा शामिल हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments