परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा क्षेत्र में कल अचानक तेज बारिश होने के चलते सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। पककर तैयार फसल को कुछ किसान काटकर खेत में छोड़े थे जो पुरी तरह से बारिश में भीगकर खराब होने की स्थिति में हैं और खेतों में बारिश के चलते पानी भर गया है।
वहीं सैकड़ों एकड़ में धान का फसल पककर तैयार हो चुका था जो बारिश के चलते पुरी तरह खेतों में सो गया है और पानी भरने के चलते आधा फसल खराब होने की स्थिति में है।
इस तरह अचानक बारिश होने के चलते क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसे देखते हुए किसानों ने प्रशासनिक स्तर पर निरीक्षण कर उचित मुआवजे की मांग की बात कही गई है।
वहीं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने भी कहा कि इस प्रकार अचानक बारिश होने के चलते इस क्षेत्र में किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है उस पर प्रशासन को ध्यान देते हुए नीरीक्षण कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए।
Comments