राजनांदगांव : सीएसईबी के प्रोजेक्ट संभाग राजनांदगांव में रिंग बैनकर कार्यों को लिया जता है काम्पिटिशन नहीं होता जिससे सरकर को करोड़ों रुपए का राजस्व की क्षती होती है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहीई यहां पर रायपुर के या अन्य दुर के क्षेत्रों से आये ठेकेदारों को टेंडर डालने नहीं दिया जाता यहां तक की ऑनलाइन टेंडरों को भी मैनेज करके डाला जाता है बाहरी ठेकेदार अगर पार्टीसीपेट करता है तो उस धमका दिया जता है मुख्यमंत्री के विभाग में ईस तरह का आर्थिक अपराध खुले रूप से चल रहा है शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व की हानि हो रही है जबकि ऑनलाइन टेंडर सभी जगह 15 से 20% तक बिलो जा रहे हैं छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक राजनांदगांव का इकलौता जिला है जहां ऑनलाइन टेंडर भी ऊपर में जाते हैं क्योंकि यहां दूसरों को टेंडर डालने नहीं दिया जाता अगर कोई दूसरा टेंडर डालता है तो उसे फोन लगाकर धमका दिया जाता है इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए यह आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुशासित सरकार है यहां अनुशासनहीनता चल रही है शायद यहां के लोगों को नहीं मालूम ।
Comments