इलेक्ट्रॉनिक सामानों में छूट का लाभ उठाने उमड़ रही भीड़,राज मार्केटिंग में दिवाली पर ग्राहकों को विशेष ऑफर

इलेक्ट्रॉनिक सामानों में छूट का लाभ उठाने उमड़ रही भीड़,राज मार्केटिंग में दिवाली पर ग्राहकों को विशेष ऑफर

राजनांदगांव  : इस वर्ष भी इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ विशाल रेंज पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर राज मार्केटिंग जूनी हटरी और राज इलेक्ट्रॉनिक मठपारा रोड बिजली ऑफिस के सामने में ऑफर व उपहारों का मेला और विशेष ऑफर 5000 तक बंद या चालू डब्बा टीवी, एलसीडी, एलईडी टीवी,  फ्रिज व वाशिंग - मशीन एक्सचेंज करवाइए और साथ मे ले जाइए 2000 रुपए तक का गिफ्ट उपहार। ग्राहक जो सामान एक्सचेंज करेगा वही सामान उन्हें खरीदना होगा।

राज मार्केटिंग के संचालक राज भाई ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ विशाल रेंज पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर्व को देखते हुए ग्राहकों को विशेष ऑफर मेला में उपहार स्वरूप प्रत्येक खरीदी पर गिफ्ट 2000 रुपए तक की उपहार दिया जा रहा है। फाइनेंस की सुविधा रखी गई है, जिसमें जीरो डाउन पेमेंट व 0% ब्याज पर फाइनेंस किया जाएगा। और लगभग 990 रुपये से शुरू है। बहुत ही ज्यादा दाम पर एक्सचेंज की सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें टीवी, फिज, एसी, मोबाइल, वाशिंग मिक्सर सहित अन्य सामग्री शामिल है।ग्राहकों के लिए सारा सामान एक ही छत के नीचे रखा गया है। ग्राहकों से अनुरोध है कि पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर्व पर भीड़भाड़ से बचने के लिए सामानों का बुकिंग पहले आकर करने की अपील की है करवाएं। एक्सचेंज सेम सामानों के साथ ही होगा। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments