मोहला : जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला मुख्यालय मोहला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छग कांग्रेस के सह प्रभारी एस ए सम्पत कुमार जी का आगमन होने पर विधायक निवास मोहला में जिला कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में विधायक खुज्जी भोलाराम साहू हुए शामिल। स्वागत पश्चात सभी ने कांग्रेसजनों को संगठन की मजबूती हेतु मार्गदर्शन किए।इस दौरान विधायक मोहला इंद्रशाह मंडावी , खुज्जी विधायक भोलाराम साहू,पूर्व विधायक श्रीमती तेजकुवर नेताम , अनिल मानिकपुरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार अध्यक्ष नगर पंचायत, रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अं.चौकी श्रीमती साधना सिंह सभापति, उदेराम साहू किसान नेता, श्याम सुंदर लाटा, बेनीराम साहू एवं कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Comments